ताजा खबर का सीजन 2 रिलीज होने को तैयार है और यह सीरीज 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है और ताजा खबर का 2nd सीजन पहले सीजन के स्टोरी से आगे की स्टोरी होने वाली है जिसमे BB यानी की भुवन बाम पर आफत का बादल फटने वाला है।

ताजा खबर सीजन 2:-
ताजा खबर सीजन 2 में हमे वह सभी कैरेक्टर देखने को मिलेंगे जो ताजा खबर के सीजन 1 में देखने को मिले थे कुछ और भी कैरेक्टर भी इस सीजन में हमे देखने को मिल सकते है और इस सीजन में हमे एक नया विलन भी देखने को मिल सकता है जो ताजा खबर की कहानी में और भी मजेदार बना सकती है।
ताजा खबर सीजन 2 Disney hostar पर देख सकते है
कास्ट की बात करे:-
ताजा खबर के सीजन 2 में भुवन बाम ने वसंत (वस्या) का रोल किया है, श्रिया( मधुबाला), देवन भोजनी(महबूब भाई),ओर भी कैरेक्टर ने भी कास्ट किया ही लेकिन यह तीन कैरेक्टर का रोल इस सीजन में ज्यादा दिखाया है लेकिन कहानी में मजा तब आएगा जब यूसुफ अख्तर नाम का विलेन सीजन में एंट्री लेगा और जावेद जाफरी भी इस सीजन में दिखने वाले है।
ताजा खबर सीजन 2 का ट्रेलर नीचे देखे:-
ताजा खबर सीजन 1:-
ताजा खबर के सीजन 1 में हमे में रोल में वस्या(वसंत) दिखाते है और इस कहानी में हमे वसंत को एक मिडिल क्लास का दिखाया गया है जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए पब्लिक टॉयलेट (सोचालाए) में काम करता है जहा वह दो नंबर का भी काम करता है वहा वह मधुबाला से जो एक वैश्या होती है वह उससे भी प्यार करने लगता है और वसंत को एक बिजुर्ख महिला मिलती है जिसकी वह सहायता करता है और वह महिला कोई आम महिला नही होती वह बुजुर्ख महिला उसे एक आशीर्वाद देती है जो वसंत के लिए एक वरदान साबित होता है इस वरदान से वसंत को उसके मोबाइल फोन में कोई भी घटना होने से कुछ घंटों पहले उसे उसके फोन में खबर आ जाती है

जिससे वह बहुत ही हैरान हो जाता है उसको समझ नही आता है की यह उसके साथ क्या हो रहा है ।
वरदान एक श्राप:-
वसंत को जो वरदान मिलता है वह केवल इसी को उसके मोबाइल फोन में कोई भी घटना होने से पहले ही वह ताजा खबर बनाकर दिख पता है और उसके अलावा और कोई भी वह खबर नही नही देख पता है और वसंत इस वरदान का इस्तेमाल खूब सारे पैसे कमाने के लिए करने लगता है।
और वह गलत कामों में पैसे लगाने लगता है और जिससे वह बहुत अमीर आदमी बन जाता है और साथ में वह और उसके साथी भी बहुत पैसे वाले बन जाते है और वसंत को उन पैसे का घमंड भी होने लगता है लेकिन यह सब ज्यादा दिन नहीं चलता एक दिन वसंत का वरदान ही उसे खत्म कर देगा जिससे ताजा खबर में वह यह देखता है की वह अगले दिन मरने वाला है और इस वजह से उसके बहुत से पैसे और लोगो के भी पैसे भी डूब जाते है जिससे वह लोग उससे अपने पैसे मागने लगते है
और आगे दूसरे सीजन में वही कहानी में वसंत की मुश्किल बड़ने वाली है
ताजा खबर की IMDb Rating :-
ताजा खबर को IMDb Rating 8.1/10 मिली है और इस सीरीज में action, comedy, drama, fantasy, thriller देखने को मिलता है अब यह देखना है की ताजा खबर सीजन 2 को IMDb Rating कितनी मिलती है
यह भी पढ़े_