Do Patti (2024) Netflix Movie Review, Story, Cast, Crew & Proformance

दो पत्ती (2024) फिल्म रिव्यू
काजोल और कृति सेनन

मूवी डिटेल्स

फिल्म नाम दो पत्ती
Genres क्राइम, ड्रामा,मिस्ट्री, थ्रिलर,सोशल इश्यू
IMDb Rating 6.9/10
रन टाइम 2 घंटे : 6 मिनट्स
रिलीज तारीख 25 अक्टूबर 2024
OTT रिलीज Netflix
रिलीज कंट्री भारत
भाषा हिंदी,तमिल,तेलगु, English
टॉप कास्ट काजोल, कृति सैनन

फिल्म के कास्ट

काजोल देवगन
कृति सैनन
शाहीर शेख
तन्वी आजमी
बृजेंद्र काला
प्राची शाह

फिल्म का 1st हिंदी ट्रेलर

फिल्म के क्रू मेंबर

डायरेक्टर

शशांक चतुर्वेदी

प्रोड्यूसर

राजेश भट्ट
कनिका ढिल्लन
प्रियंक जैन
कृति सैनन

लेखक

कनिका ढिल्लन

म्यूजिक

सचेत परंपरा
अनुराग सैकिया

सिनेमेटोग्राफी

मार्ट रातसेप्प

एडिटिंग

नमन अरोड़ा
हेमल कोठारी

फिल्म का Raanjhan (Song)

फिल्म की कहानी

फिल्म की शुरुआत एक छोटे से पहाड़ी इलाके देवीपुर की इंस्पेक्टर विद्या ज्योति (काजोल) से होती है। विद्या को पति के पत्नी के साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आए एक फोन कॉल आता है। विद्या ज्योति न‍ियमों को दिल-ओ-जान से मानने वाली पुलिसवाली है। उसका सहकर्मी मना भी करता है कि ऐसे घरेलू हिंसा के मामले में कोई पत्नी अपने पति के खिलाफ नहीं बोलती, वहां जाने का फायदा नहीं है, लेकिन उसूलों की पक्की विद्या ज्योति निकल पड़ती है अपने कर्तव्य पथ पर। यहां से शुरू होती है एक सनसनीखेज कहानी।

Do Patti (2024) Movie
Kajol & Kriti sonena

यह कहानी है, दो जुड़वा बहनों सौम्या और शैली (कृति सेनन) की, जो बहनें कम, दुश्मन ज्यादा हैं। दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। सौम्या जहां अपने नाम की तरह शांत, सौम्य और सहमी हुई रहती है, वहीं शैली बिंदास है। बचपन में अपनी मां को खोने का दर्द नहीं सह पाने वाली सौम्या एंग्जाइटी अटैक से भी जूझती है। बीमारी की वजह से सौम्या को मिलने वाली तवज्जो शैली बर्दाश्त नहीं कर पाती और उसे नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। यहां तक कि जब सौम्या की जिंदगी में प्यार के रूप में ध्रुव (शहीर शेख) दस्तक देता है, तो उसे भी छीन लेती है।

Do Patti (2024) movie
कृति सैनन और काजोल

हालात कुछ ऐसे बदलते हैं कि ध्रुव, पत्नी के रूप में मॉडर्न शैली की बजाय घरेलू सौम्या को चुनता है। अब यह बात शैली सह नहीं पाती। इधर, शादी के बाद ध्रुव का एक अलग ही रंग सामने आता है। वह बात-बात पर सौम्या को पीटता है और सौम्या की बीमारी का रोना रोकर वापस शैली के करीब जाने लगता है। अब क्या शैली, ध्रुव को छीनकर सौम्या से हिसाब बराबर करेगी? या विद्या ज्योति सौम्या को इंसाफ दिला पाएगी? ये सारे ट्विस्ट और टर्न फिल्म देखकर पता चलेंगे।

Do Patti मूवी रिव्यू

आपको पता है कि ‘मिमी’ के बाद जब कृति को नेशनल अवॉर्ड मिला, तो उन्हे लगा कि एक और इंटेंस फिल्म बनानी चाहिए। उनके दिमाग में एक आईडिया आया। ये आईडिया कृति ने कनिका ढिल्लन को सुनाया, कनिका के पास पहले से ही दो बहनों के बीच राइवलरी की एक स्टोरी थी, उसमें कृति का आईडिया मिक्स किया गया और एक नई कहानी तैयार हुई – ‘दो पत्ती’। अब आप कहेंगे कि रिव्यू में हम ‘दो पत्ती’ की कहानी की ओरिजिनल की स्टोरी क्यों सुना रहे हैं? वो इसलिए क्योंकि दो अलग-अलग सब्जियां मिलकर – अच्छी मिक्स वेज ही बने, ये कोई जरूरी नहीं। क्योंकि करेले और कद्दू को अलग-अलग ही पकाना चाहिए।

मूवी प्रोफ़ोमेंस

दो पत्ती मूवी Netflix की शानदार फिल्म है और यह एक एवरेज फिल्म हे जो लोगों को पसंद आई लेकिन इस फिल्म की कहानी में सस्पेंस होने कारण कहानी को समझने में दिक्कत आती है लेकिन IMDb ने Rating 6.9/10 दी है और यह मूवी को अच्छी साबित होती है और इस फिल्म में काजोल देवगन और कृति सैनन की एक्टिंग भी शानदार रही जिसमे काजोल ने अपनी कई फिल्मों में अपने को अपनी एक्टिंग से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वही नेटफ्लिक्स की हर वेब सीरीज ओर मूवी अच्छी होती है

यह भी पढ़े _

Vanom 3 (2024) Movie Review, Story, Cast, Crew & Proformance 

Citadel: Honey Bunny (2024) Web Series Review, Story, Cast, Crew, Proformance

Singham Again (2024) Movie Review, Story, Cast, Crew & Proformance

Leave a Comment