Bhool Bhulaiyaa 3 (2024) Movie Review, Story,Cast, Crew & Proformance

Bhool Bhulaiyaa 3
Movie Cast

Movie Details

Movie Name Bhool Bhulaiyaa 3 
Genres Comedy, Horror
IMDb Rating 5.5/10
Running Time 2h : 38m
Release Date 01 November 2024
Country of Origin India
Language Hindi
Budget 150 Crore
Franchise Bhool Bhulaiyaa

Movie Cast

Star Cast Kartik Aaryan

Vidya Balan

Madhuri Dixit 

Tripti Dimri 

Vijay Raaz

Rajpal Yadav

Sanjay Mishra

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Hindi Trailer

Movie Crew Members

Director Anees Bazmee
Writers Aakash Kaushik
Produced by Bhushan Kumar

Krishan Kumar

Murad Khetani

Cinematography Manu Anand
Editing Sanjay Sankla
Music Pritam

Tanishk Bagchi

Amaal Mallik

Production Companies T.Series Films

Cine 1 Studios

Distributed by AA Films

फिल्म की कहानी

कहानी की शुरुआत होती है कार्तिक आर्यन से जिसका नाम होता है रूहान रंधावा वह अपनी फैमिली में अकेला होता है और वह पैसे कमाने के लिए ढोंगी बाबा का ढोंग करता है जो दूसरों के घरों से भूत भागने का काम करता है और आत्मा ओर भूत के नाम पर लोगो से पैसे ठगता है और उसके साथ उसका दोस्त भी होता है जिसका नाम होता है टिल्लू यह दोनों ऐसा करके पैसा कमाते है और इनका बहुत नाम भी हो जाता है।

कुछ समय बाद एक्टर राजेश शर्मा रूहान बाबा को कॉल करके उन्हें अपने घर बुलाते है वह बताते है कि आज से दो साल पहले उनके भांजी मीरा का एक रोड एक्सीडेंड में मौत हो जाती है और रूहान बाबा को वह कहते है कि वह उसकी भांजी की आत्म को बुलाए ओर वह अपनी भांजी से बात कर सके ओर वह दोनों ड्रामा करने लगते है और कुछ समय में मीरा की आत्मा आ जाती है

ओर यह देख रूहान बाबा डर जाता है और मीरा कहती है कि वह मारी नहीं है वह ओर उसके दादा राजेश शर्मा रूहान की पोल खोलने के लिए चल चल रहे थे मीरा रूहान से शर्त रखती है कि वह उसका एक काम कर दे वह उसको एक करोड़ रुपए देगी नहीं तो वह रूहान बाबा की पोल खोल देगी कि वह भूतों के नाम पर लोगो से पैसे ठगता है और यह सुन रूहान मीरा की शर्त को मान जाता है।

Bhool Bhulaiyaa 3 (2024) Movie Review Story Cast Crew Proformance
कार्तिक आर्यन (रूहान बाबा)

ओर रूहान मीरा के गांव आ जाता है जिसका नाम होता है रक्त घाट कहा एक महल होता है जिसमें राजाओं को शासन होता है जब रूहान उस महल में जाता है तो वहां के लोग रूहान को देख कर हैरान हो जाते है और मीरा रूहान को बताती है कि उसके दादा यह के राजा है और मीरा यह की राजकुमारी है

ओर वह इस महल को बेचना चाहती है जिसे वह उसके परिवार की वजह से बेच नहीं पा रही है और रूहान इस महल को बेचने में कामयाब हो जाता हे तो मीरा रूहान को एक करोड़ देगी लेकिन वहां के लोग रूहान को देख कर कहते है कि वह आ गए यह देख रूहान को कुछ समझ नहीं आता है और फिर रूहान को एक पेंटिंग दिखाई जाती है जो कोई ओर नहीं रूहान ही होता है यह देख रूहान हैरान हो जाता है

ओर रूहान पूछता है कि यह सब क्या चल रहा है तब उसको बताया जाता है कि आज से दो सो साल पहले इस महल में एक राजा होता है जिसकी एक बेटी होती है जिसका नाम मंजूलिका होता है वह अपने भाई को राज सिंहासन के बदले मार देती है जिसकी वजह से उसे महल के अंदर ही जल के मार दिया गया और वह एक खतरनाक आत्मा बन जाती है यह देख वहां के लोग मंजूलिका की आत्मा को एक कमरे में हमेशा के लिए बंद कर देते है

Bhool Bhulaiyaa 3 (2024) Movie Review Story Cast Crew Proformance
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन,माधुरी दीक्षित

ओर एक भविष्यवादी की जाती है कि उसकी आत्मा को दो सो साल बाद कोई आ कर आजाद करेगा और फिर वहां के लोग रूहान को बताते है कि वह वही है जो मंजूलिका की आत्मा को आजाद करेगा और आगे पता चलता है कि मंजूलिका एक नहीं दो मंजूलिका होती है जो विद्या बालन और माधुरी दीक्षित होती है

Bhool Bhulaiyaa 3 मूवी रिव्यू

भूल भुलैया  के 3 पार्ट है जिसमें सभी तीनो फिल्मों की कहानी अलग अलग है और इस फिल्म की कहानी अलग है जो पहले पार्ट की माजुलिका के कैरेक्टर को bhool Bhulaiyaa 3 में इस्तेमाल किया गया है और इस फिल्म में कॉमेडी के साथ हॉरर इफेक्ट भी देखने को मिलेगा जो पहले की दो फिल्मों से अलग बनता है

फिल्म में कुछ ओर कैरेक्टर हे जो फिल्म को एक अच्छी हॉरर फिल्म बनती जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, तृप्ति डिमरी,विजय राज,संजय मिश्रा जैसे कैरेक्टर फिल्म में जान भरते है।

फिल्म की प्राफोमेंस

Bhool Bhulaiyaa 3 फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही है और यह फिल्म दिपावली के दौरान रिलीज हुई जिससे इस फिल्म को एक अच्छी शुरुवात मिली और इस फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया है जब की इस फिल्म का बजट 150 करोड़ था  और इस फिल्म को IMDb ने 5.5/10 रेटिंग दी है और इस bhool Bhulaiyaa franchise की यह तीसरी फिल्म होने की वह से इस फिल्म को अच्छी शुरुवात मिली।

यह भी पढ़ें _

पेरिस हैज़ फॉलन (2024) : Peris Has Fallen (2024)

Singham Again (2024) Movie Review, Story, Cast, Crew & Proformance

Venom: The Last Dance (2024) Movie Details Review,Cast& Crew.

Leave a Comment