Pushpa 2 : The Rule (2024) [Movie A2Z.Com]

Pushpa 2 : The Rule मूवी 2021 की Pushpa मूवी का पार्ट 2 है जिसमें पार्ट 1 की कहानी को आगे दिखाया गया है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका की एडवांस एक्टिंग दिखाई गई है।

Pushpa 2 : The Rule Movie Details

Movie Name Pushpa 2 : The Rule
IMDb Rating 6.8/10
Genres Action, Crime, Drama, Thriller
Language Telugu
Running Time 3h : 21m
Release Date 05 December 2024
Budget ₹400-500 Crore
Country Of Origin India
Production Companies A R Film Studio

Cast & Crew

Cast Allu Arjun

Rashmika Mandanna

Fahadh Faasil

Jagadeesh Prathap Bandari

Jagapathi Babu

Sunil

Directed by Sukumar
Written by AR Prabhav

Sukumar

Srikanth Vissa

Produced by Y. Ravi Shankar

Sukumar

Naveen Yerneni

Music by Sam C.S

Devi Sri Prasad

Editing by Navin Nooli

Karthika Srinivas

Cinematography by Miroslaw Brozek

Movie Trailer

Movie Review

पहली एंट्री पर इतना बवाल नहीं करता जितना दूसरी एंट्री पर करता है, यह पुष्पा 2 का ही डायलॉग है और ऐसी ही ये फिल्म भी है, पुष्पा फ्लावर नहीं फायर था.  इस बार वो बोला मैं वाइल्ड फायर हूं, और वो वाकई वाइल्ड फायर निकला. पुष्पा 2 में एक चीज कूट कूट कर भरी हुई है और वो है एंटरटेनमेंट,एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. इस फिल्म को देखते हुए दिमाग को पुष्पा की वाइल्ड फायर में डाल दीजिए और घबराइए मत, पुष्पा भाऊ आपके दिमाग को कुछ नहीं होने देंगे. 3 घंटे 20 मिनट बाद दिमाग एक दम कड़क होके निकलेगा, आपको लॉजिक नहीं लगाना है

बस entererment होना है और सिनेमा अगर लॉजिक लगाने का मौका दिए बिना आपको लगभग साढ़े 3 घंटे Entertainment करे तो वो कमाल का सिनेमा होता है और ऐसा सिनेमा इसलिए भी जरूरी है को सिनेमा जिंदा रहे, चलता रहे, फलता फूलता रहे।

Movie Story

तस्करी के मामले में सिंडिकेट में खुद को चंदन की तस्करी का बेताज बादशाह साबित करने के लिए वह 500 करोड़ की सौदा करता है और उसे पकड़ने के लिए शेखावत एक खतरनाक जाल बिछाता है। श्रीवल्ली की मां बनने की खबर से पुष्पा के जीवन में खुशियां आती हैं, मगर अपने पिता की नाजायज औलाद का दंश उसे कचोटता रहता है

Pushpa 2 : The Rule
Pushpa

क्योंकि उसका सौतेला भाई, परिवार और उसके समाज के लोग उसे पिता का नाम नहीं देना चाहते। तभी सौतेले भाई की बेटी को दूसरे इलाके के बाहुबली उठा ले जाते हैं। अब घर की बेटी को सम्मान के साथ वापस लाने की जिम्मेदारी पुष्पा की है। क्या पुष्पा अपने घर की बेटी की इज्जत बचा पाएगा? उसे नाजायज समझने वाला उसका परिवार उसे अपनाएगा?

क्या पुष्पा शेखावत को मात देकर सिंडिकेट में अपनी धाक जमा पाएगा? इन सारे सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद मिलेंगे।

Proformance

ये पूरी तरह से mass एंटरटेनर है , हर एक फ्रेम एंटरटेनिंग है, लॉजिक के बारे में आप सोचते नहीं, जो पुष्पा करता है उसपर यकीन हो जाता है, एक के बाद एक कमाल के सीन आते हैं, बहुत बार सीटी ताली वाले सीन आते हैं. पुष्पा का स्वैग गजब का है, पुष्पा sorry बोल देता है लेकिन पुष्पा तो झुकता नहीं, और फिर जो होता है, उसको बवाल कहते हैं

Pushpa 2 : The Rule
Aalu Arjun or Rashmika Mandanna

ये फिल्म ऐसा सिनेमा है कि लोग थिएटर जाने को मजबूर हो जाएंगे. फिल्म की लंबाई अखरती नहीं बल्कि लगता है और कुछ भी होता तो मजा आता, ये सिनेमा हॉल में देखने वाला एक्सपीरियंस है, जाकर लीजिए क्योंकि ऐसे सिनेमा से ही सिनेमा जिंदा है. सिनेमा में mass और class दोनों होंगे तो सिनेमा चलेगा और ये mass है.

Acting

अल्लू अर्जुन का काम बवाल है, वो आपको यकीन दिला देते हैं कि जो कर रहे हैं वो हो सकता है और पुष्पा कर सकता है, उनका स्वैग कमाल का है, वह हर फ्रेम में छाए हुए हैं. 5 साल की उनकी मेहनत साफ दिखती है. अल्लू अर्जुन ने हीरोगीरी और हीरोपंती के मायने बदल दिए हैं. उन्होंने अब लकीर बड़ी कर दी है,

उनका काम बहुत जबरदस्त है और अब किसी हीरो को उनका स्वैग मैच करने के लिए कुछ बहुत बड़ा ही करना होगा. रश्मिका मंदाना का काम भी कमाल का है. अल्लू अर्जुन जैसे हीरो के सामने हीरोइन के करने को शायद कुछ नहीं होता लेकिन रश्मिका अपनी छाप छोड़ जाती हैं.

Pushpa 2 : The Rule
Pushpa

फहाद फासिल ने भी जबरदस्त काम किया है, हीरो की हीरोगीरी तभी निकलकर आती है जब विलेन जानदार हो और यहां पुलिसवाले के किरदार में फहाद ने जान डाल दी है. जगदीश प्रताप भंडारी का काम अच्छा है,जगपत बाबू ने भी अच्छा काम किया है. सौरभ सचदेवा ने भी कमाल का काम किया है.

यह भी पढ़े _

Dune: Prophecy (2024) TV Series [Movie A2Z]

The Sabarmati Report (2024) Movie [Movie A2Z]

Leave a Comment