Red One (2024) Movie [Movie A2Z.Com]

Red One Movie Details

Movie Name Red One
IMDb Rating 6.8/10
Genres Action, Adventure, Comedy, Fantasy, Mystery
Language English
Running Time 2h : 3m
Budget $200-250 Million
Release Date 06 November 2024
Country Of Origin United States
Distributed by Amazon MGM Studios 

Warner Bros Pictures 

OTT Platform Amazon Prime Video

 Cast & Crew 

Cast Dwayne Johnson

Chris Evans

Lucy Liu

JK Simmons

Bonnie Hunt

Kristofer Hivju

Directed by Jake Kasdan
Written by Chris Morgan

Hiram Garcia

Produced by Ainsley Davies

Susan Ehehart

Dany Garcia

Dwayne Johnson

Music by Henry Jackman
Editing by Steve Edwards

Mark Helfrich

Tara Timpone

Cinematography by Den Mindel

Movie Trailer

Movie Review

क्रिसमस का त्योहार हर साल नई खुशियां और उमंग लेकर आता है यह हमें भरोसा दिलाता है कि जल्दी हम एक नए वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं और इसी दिन सेंटा क्लास भी बच्चों को बहुत सारे गिफ्ट देते हैं। जिन्हें पाकर सभी बच्चों में खुशियों की लहर दौड़ जाती है।

Dune: Prophecy (2024) TV Series [Movie A2Z]

लेकिन तब क्या हो जब सेंटा ही ना रहें। जी हां हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम Red One है ।

फिल्म के मेन किरदार में हमें ड्वेन जॉनसन देखने को मिलते हैं। जिन्होंने इससे पहले 2017 में आई काफी फेमस फिल्म ‘जुमानजी वेलकम टू द जंगल’ से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी, इसके बाद उन्होंने फास्ट एंड फ्यूरियस और ब्लैक एडम जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया।

साथी ही उनके सहयोगी रोल में ‘क्रिस इवान भी नजर आए हैं जिन्होंने डेडपुल और द अवेंजर्स’ जैसी फिल्मों में काम किया है।बात करें रेड वन फिल्म के डायरेक्टर की तो इस फिल्म को’जेक कासदान’ ने निर्देशित किया है ।

Red One
Dwayne Johnson

जिन्होंने साल 2019 में आई फिल्म जुमानजी द नेक्स्ट लेवल को भी प्रोड्यूस किया था। बात करें रेड वन फिल्म की लेंथ की तो यह 2 घंटा 3 मिनट की है। जो की हॉलिडे कॉमेडी और एक्शन की कैटेगरी में आती है।

2nd Trailer

Story

फिल्म की स्टोरी साल के अंत में क्रिसमस पर आने वाले सांता क्लास पर आधारित है। हालांकि हम आपको बता दें फिल्म में दिखाया गया सांता क्लास असली है और उनकी एक अलग दुनिया है अपनी दुनिया से वह हर बार निकल कर इंसानी दुनिया में आते हैं और बहुत सारे गिफ्ट बांटकर जाते हैं।

और यह पूरी प्रणाली चलाने के लिए सांता क्लास की दुनिया में एक संस्था है जो सभी चीजों को संचालित करती है और यह ध्यान रखती है कि किन लोगों को गिफ्ट देने हैं और साथ ही उनका एक बॉडीगार्ड भी है जिसका किरदार ‘केलम ड्रिफ्ट’ (ड्वेन जॉनसन) ने निभाया है।

Red One
Dwayne Johnson

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सांता क्लास को उन्हीं की दुनिया में मौजूद एक चुड़ैल जिसका किरदार ‘किरनान शिपका’ ने निभाया है। वह काफी खराब प्रवृति की लड़की है जिसके द्वारा सेंटा को किडनैप कर लिया जाता है, जो सेंटा की सारी शक्तियां छीन कर दुनिया के सभी लोगों को दंडित करना चाहती है। क्योंकि उसका मानना है कि मनुष्य जाति काफी बिगड़ चुकी है जिसे सुधारने की जरूरत है ना की क्रिसमस इफ पर गिफ्ट देने की।

Pushpa 2 : The Rule (2024) [Movie A2Z.Com]

जिन्हें ढूंढने के लिए ड्वेन जॉनसन की मदद ली जाती है। क्योंकि वह सेंटा के बॉडीगार्ड होने के साथ-साथ एक ‘आई एल एस इन्फोर्समेंट लॉस स्टेक’ नाम के संस्था से भी जुड़े हुए हैं। जिनका साथ जैक ओ मैली देते है। आगे की कहानी इसी पर नजर आती है क्या वे सैंटा को ढूंढ पाता है।

Proformance

Red One मूवी को लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है जहां तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर world wild अच्छा प्रदर्शन भी किया है और इस फिल्म में हॉलीवुड के सुपर स्टार Dwayne Johnson और Chris Evans है जो इस फिल्म में कॉमेडी और एक्शन भरपूर देखने को मिलता है इस फिल्म में हमें Vfx ओर Cgi का भरपूर इस्तेमाल किया गया है

Red One
Dwayne Johnson and Chris Evans

जिसकी वजह से इस फिल्म में अच्छे दृश्य को देखने को मिलता है इस फिल्म ने अपने $ 250 मिलियन के बजट में बनाने के बावजूद वर्ल्ड वाइल्ड अच्छा कलेक्शन किया है

यह भी पढ़े _

Dune: Prophecy (2024) TV Series [Movie A2Z]

 

Leave a Comment