Kanguva (2024) Movie Review, Story, Cast, Crew, Proformance & Details [Movie A2Z]

Kanguva (2024) Movie
Kanguva (2024) Movie

Movie Details

Movie Name Kanguva
Genres Action, Drama,Fantasy, Thriller
IMDb Rating 5.5/10
Language Tamil
Run Time 2h : 32m
Release Date 14 November 2024
Budget 300-350 Crore
Country of Origin India
Production Companies Studio

Star Cast

Suriya, Disha Patani, Bobby Deol, Anandraj, B.S. Avinash, Jagapathi Babu, Yogi Babu

Movie 1st Hindi Trailer

Crew Members

Directed by Siva
Writing Credits Madhan Karky, Adi Narayana, Siva
Produced by K E Gnanavelraja, Vamsi Pramod
Music by Devi Sri Prasad
Cinematography by Vetri Palanisamy
Editing by Nishadh Yusuf

Movie review

फिल्म के डायरेक्टर शिवा ने ‘कंगुवा’ के जरिए तमिल सिनेमा की ओर से तेलुगू सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ को चुनौती देने की पूरी कोशिश की है। इसके लिए उन्होंने करीब 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी ‘कंगुवा’ में तमिल सिनेमा के सुपर सितारे सूर्या को लीड रोल में लिया। कई भाषाओं में डब होकर रिलीज हुई इस फिल्म को देशभर में पॉपुलर करने के लिए बॉलीवुड से बॉबी देओल को विलेन और दिशा पाटनी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन किया। लेकिन अफसोस कि फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले लिखने की जिम्मेदारी खुद ही निभाने वाले शिवा इस मामले में पिछड़ गए। यदि वह फिल्म के दूसरे पक्षों के साथ कहानी व स्क्रीनप्ले पर थोड़ी ज्यादा मेहनत करते तो कंगूवा को शानदार फिल्म बना सकते थे।

फिल्म की शुरुआत प्राचीन और मौजूदा समय में ठीकठाक अंदाज में होती है। लेकिन इंटरवल से पहले ही कहानी पटरी से उतरने लगती है। इंटरवल के बाद तो फिल्म की कहानी और ज्यादा उलझ जाती है। हालांकि उन्होंने क्लाईमैक्स में एक सरप्राइज डालकर फिल्म को संभालने की कोशिश की है, लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाए।

फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी कमजोर बन पड़ा है, जिसके कारण करीब ढाई घंटे लंबी यह फिल्म टुकड़ों में आपका मनोरंजन करती है। कुछ बचकाने सवालों के जवाब दर्शक सिनेमाघर से निकलकर भी ढूंढते रहते हैं। कहीं-कहीं जबरदस्ती खींची गई इस फिल्म की लंबाई को अगर एडिटिंग टेबल पर आधा घंटा कम किया जाता, तो शायद यह और ज्यादा प्रभावशाली होती।

Kanguva Movie Story

फिल्म की कहानी दो कालखंडों साल 1070 और साल 2024 में बंटी हुई है। प्राचीन समय में पेरूमाची कबीले का युवराज कंगुवा (सूर्या) अपने दुश्मन के बेटे पूर्वा की जान बचाता है। जबकि वह उसका दुश्मन है। बावजूद इसके कंगुवा, पूर्वा की मां को दिया उस बच्चे की रक्षा करने का वचन निभाने की पूरी कोशिश करता है। जबकि मौजूदा समय में फ्रांसिस (सूर्या) कल्कि वाले प्रभास की ही तरह एक बाउंटी हंटर है। वह अपने दोस्त कोल्ट (योगी बाबू) के साथ मिलकर पुलिस से पैसे लेकर अपराधियों को पकड़ने का काम करता है। उधर उसकी पुरानी लवर एंजेला (दिशा पाटनी) भी इसी धंधे में है।

Kanguva (2024) Movie
Suriya

एक दिन फ्रांसिस की मुलाकात एक अनजान लड़के जेटा से होती है। दिव्य शक्तियों से लैस उस लड़के के पीछे बेहद खतरनाक रशियन माफिया पड़ा हुआ है। लेकिन फ्रांसिस न चाहते हुए भी जेटा की जान बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव लगा देता है। आखिर फ्रांसिस का जेटा से क्या नाता है? क्या कंगुवा और फ्रांसिस प्राचीन काल व मौजूदा समय में अपनी कोशिश में कामयाब हो पाते हैं? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा।

Proformance

एक्टिंग के मामले में सूर्या ने दोनों रोल में अच्छा काम किया है। उन्होंने एक प्राचीन योद्धा और मौजूदा समय के एक युवा के रोल को बखूबी निभाया है। लेकिन बॉबी देओल अपने रोल में उतने नहीं जमे हैं। कहना गलत नहीं होगा कि डायरेक्‍टर शिवा, बॉबी जैसा खूंखार विलेन होने के बावजूद भी दर्शकों को दहला नहीं पाए। जबकि दिशा पाटनी फिल्म में बस चुनिंदा दृश्यों में ही नजर आती हैं। कैमियो में कार्तिकेयन जरूर जमते हैं। फिल्म के आखिर में इसके सीक्वल की भी घोषणा है।

Kanguva (2024) Movie
Suriya

यह भी पढ़ें _

Do Patti (2024) Netflix Movie Review, Story, Cast, Crew & Proformance

Bhool Bhulaiyaa 3 (2024) Movie Review, Story,Cast, Crew & Proformance

Leave a Comment