पेरिस हैज़ फॉलन (2024) : Peris Has Fallen (2024)

पेरिस हैज़ फॉलन एक अमेरिकन Has Fallen मूवी श्रृंखला की टेलीविजन सीरीज है जिसमें पहले सीजन में कुल 8 एपिसोड है और इस सीरीज में एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा।

पेरिस हैज़ फॉलन सीजन 1 2024
पेरिस हैज़ फॉलन

सीरीज डिटेल्स

सीरीज नाम पेरिस हैज़ फॉलन
सीजन 1
रिलीज तारीख 23 अक्टूबर 2024
ऑल एपिसोड 08
एपिसोड टाइम 40 मिनिट्स
IMDb रेटिंग 6.5/10
Genre Action
भाषा इंग्लिश,हिंदी
OTT Lionsgate Play, Canal+

Has Fallen मूवी श्रृंखला 

1. Olympus Has Fallen 2013
2. London Has Fallen 2016
3. Angel Has Fallen 2019

टेलीविजन सीरीज 

1. Paris Has Fallen 2024

सीरीज टॉप कास्ट

 मेहदी मेस्कर
ट्रैफिक जलाव
ऋतु आर्य
सीन हैरिस
जेरेमी कविलअल्ट
पॉल गोरास्टिडी
आना उलरु

पेरिस हैज़ फॉलन सीरीज हिंदी ट्रेलर

सीरीज के क्रू मेंबर

सीरीज डायरेक्टर

ओडेड रसकिन
हंस हरबोट्स

राइटिंग क्रेडिट्स

हावर्ड ओवरमैन

सीरीज प्रोड्यूस्ड

क्लाउड अल्बाउज
गेरार्ड बटलर
जॉनी कैप्स
अन्ना डीहल

सीरीज म्यूजिक

लॉन अरबर
दावे रौंतरी

सीरीज सिनेमेटोग्राफी

एडम ईथरिंगटन
फिलिप क्रेस

सीरीज एडिटिंग

मैथ्यू डेप्यूटी
ओमरी ज़लमोना
बॉयज मनन

सीरीज कास्टिंग

अगाधे हसीनफॉर्डर
गैरी डैवी

सीरीज की कहानी

पेरिस हैज़ फॉलन सीजन 1 में पेरिस पार्लियामेंट में टेररिस्ट ने हमला कर दिया है और इस हमले को पार्लियामेंट में रह रहे कुछ MI 6 के सोल्जरो ने उस हमले को कामयाब नहीं होने दिया जिससे वह हमलावर (टेररिस्ट) बहुत गुस्से में आ जाते है

जिसका लीडर एक फ्रेंच सैनिक होता है जिसका नाम जेकब पीयर्स होता है जिसके सैनिक साथी को सरकार के पॉलिटिकल रीजन की वजह से उन सैनिकों को मरवा दिया जाता है जिससे वह हमलावर लीडर सैनिक जैकब पीयर्स  अपने साथियों का बदला लेने के लिए सरकार का पर्दाफाश करने के लिए वह पेरिस पार्लियामेंट में हमला करवा देता है।

जिससे लोगों का ध्यान उस पर आ जाए और वह  पेरिस (ब्रिटेन) के राष्ट्रपति से बात करने को कहता हे जिससे वह सरकार में चल रहे साजिश को बता सके जिसके लिए जैकब पीयर्स कुछ भी करने को तैयार हो जाता है और वह पेरिस में बॉम्ब रखवा देता है जिससे वह लोगों को बम धमाके से मार सके।

पेरिस हैज़ फॉलन सीजन 1
MI 6 एजेंट

और उस धमाके को रोकने के लिए MI 6 के एजेंट लग जाते है यह सब देख जैकब पीयर्स उन सभी MI 6 एजेंट को मरवाने लगता है।

सीरीज की प्रोफ़ोमेंस और रिव्यू

पेरिस हैज़ फॉलन सीरीज की प्रोफ़ोमेंस बहुत ही शानदार है और यह सीरीज लोगो को बहुत है पसंद आ रही है इस सीरीज में एक्शन भरपूर है और कहानी में इंट्रस्टिंग मोड भी देखने को मिलता है और सीरीज की कहानी में इंटेलीजेंट और टेररिस्ट की मुठभेड़ देखने को मिलती है जिससे सीरीज देख रहे लोगों को बहुत ही मजा देती है और यह सीरीज के हर एक एपिसोड में कहानी के अलग अलग मोड देखने को मिलते है

हालांकि हर हफ्ते एक एपिसोड रिलीज किया जा रहा है जिसकी वजह से सभी दर्शकों को इस सीरीज की पूरी कहानी का मजा लेने के लिए लोगो को इंतजार करना पड़ रहा है।

Has Fallen श्रृंखला की फिल्में

Has Fallen श्रृंखला में कुल 3 फिल्में हे जो पहली फिल्म Olympus Has Fallen थी जो 2013 में रिलीज हुई थी ।

Has Fallen श्रृंखला की दूसरी फिल्म London Has Fallen थी और यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी।

Has Fallen श्रृंखला की तीसरी फिल्म Angel Has Fallen थी और यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।

Has Fallen श्रृंखला की तीनो फिल्मों में Gerard Butler ने मुख्य अभिनेता का किरदार निभाया है जिनकी बहुत सी सुपर हिट फिल्में है जो लोगों ने बहुत है पसंद की है और इनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।

पेरिस हैज़ फॉलन सीजन 1
जेरार्ड जेम्स बटलर

जेरार्ड जेम्स बटर की मुख्य सुपर हिट फिल्में

वैसे तो जेरार्ड जेम्स बटलर ने 1997 से अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत की थी और इन्होंने 40 से ज्यादा कई सारी फिल्मों में काम किया है।

The Game Of Their Lives(2005)
300 (2006)
Gamer (2009)
God’s Of Egypt (2016)
Hunter Killer (2018)
Green Land (2020)
Plane (2023)
Kandahar (2023)

 

यह भी पढ़े _

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video (2024) movie.

Citadel: Diana Season 1 (2024)

AGATHA ALL ALONG season 1

 

 

 

Leave a Comment