Movie Details
Movie Name | Singham Again |
IMDb Rating | 5.3/10 |
Genres | Action,Drama |
Running Time | 2h:24m |
Release Date | 01 November 2024 |
Country of Origin | India |
Language | Hindi |
Budget | 350-375 Crore |
Distributed | PVR Inox Picture |
Production Companies | Reliance Entertainment,Jio Studios, Rohit Shetty Picturez, Devgan Films |
Franchise | Cop Universe |
Star Cast
Ajay Devgan, Akshay Kumar, Ranveer Singh, Tiger Shroff,Kareena Kapoor Khan, Deepika Padukone, Arjun Kapoor, Jackie Shroff |
Singham Again Hindi Trailer
Crew Members
Director | Rohit Shetty |
Writers | Vidhi Ghodgaonkar, Abhijeet Khuman,Anusha Nandakumar, Kshitij Patwardhan, |
Produced | Sadashiv Athule, Ramesh Bokade,Inderjit Chadha, Ajay Devgan, Rohit Shetty |
Music | Ravi BasrurS,.Thaman |
Cinematography | Girish kant,Raza Mehta |
Editing | Bunty Nagi |
Singham Again Story
सिंघम अगेन फिल्म कोप यूनिवर्स की शानदार फिल्म है जिसकी कहानी में रामायण पर हुई घटनाओं पर इस फिल्म को दर्शाया गया है जिसमें अजय देवगन राम और करीना कपूर सीता के रोल में नजर आते है और वही बाकी के कैरेक्टर रामायण से लिए गए है जो सिंघम अगेन फिल्म में एक अलग कहानी में नजर आते है।
सिंघम का ट्रांसफर जम्मू कश्मीर में हो गया है और सिंघम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है जिसमें से के पकड़ में आ जाता है जो उमर हाफिस (जैकी श्रॉफ) होता है और जब उससे पूछ ताछ होती है तो वह बताता है कि सिंघम,सिंबा और सूर्य वंशी ने उसके परिवार को मारा है और वह उससे बदला लेना चाहता है।
और वह यह भी बताया हैं कि उसके सारे धंधे श्री लंका से ऑपरेट होते है और वहां एक ऐसा बंदा हे जो सिंघम की धज्जियां उड़ा देगा जो उमर हाफिस का पोता जुबेर हाफिस (अर्जुन कपूर) होता है
ओर फिर सिंघम की मुलाकात भारत के मिनिस्टर रवि किशन से होती है और वह बताता है कि उमर श्री लंका में रहकर नशीले पदार्थो का धंधा करता है और वह इसको भारत में भी सप्लाई करता है और पैसे कमाता है और उन पेसो सो वह और अपने लोगों के लिए हथियार सप्लाई करता है और वह कहते हे कि वह एक स्पेशल सेल बनाना चाहते है row ओर cbi की तरह जो श्री लंका में ही ऑपरेट करे और इसका हेड वह सिंघम को बनाना चाहते हैं।
सिंघम की टीम को पता चलता है कि साउथ में हाफिस के कुछ लोग श्री लंका के जरिए नशीले पदार्थ भारत में सप्लाई कर रहे है तभी सिंघम वहां की पुलिस इंचार्ज को फोन कर के बताता हे कि वह उन लोगो को पकड़ के उनके पास महाराष्ट्र लेके आए और वह इंचार्ज शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण) होती है जो लेडी सिंघम होती है और वह उन लोगो को पकड़ लेती है और वह थाने ले आती है ।
वहां पर शाम होते ही जुबेर हाफिस ओर उसके कुछ लोग आ जाते है और वह अपने लोगों को चूड़ा ले जाते है और वहां कई ऑफिसर भी मारे जाते है जिससे सिंघम को पता चलता है कि जुबेर हाफिस कोई छोटा गुंडा नहीं है वह बहुत बड़ा क्रिमिनल है और आगे सिंघम की पत्नी(करीना कपूर )को जुबेर हाफिस ओर उसके लोग किडनैप कर के ले जाने लगते है जिसका पता सिंघम को लग जाता है
तो सिंघम उसको बचाने के लिए जा रहा होता है तभी वहां टाइगर श्रॉफ आ जाता है जो एक पुलिस ऑफिसर सत्या होता है जो सिंघम की पत्नी को उनके चंगुल से छुड़ा लेता है और वह अपने घर उसे ले जाता है तभी जुबेर वहां भी आ जाता है और सत्या और जुबेर में लड़ाई होने लगती है और जुबेर उसे वहा से ले जाने में कामयाब हो जाता है।
जुबेर सिंघम को फोन पर उसकी पत्नी के बदले उसके दादा उमर हाफिस को छोड़ने के लिए कहता है और सिंघम सिम्बा (रणवीर सिंह) को श्री लंका भेजता हे उसके पीछे चुपके से सिंघम भी आ जाता है जहा जुबेर सिंघम ओर उसकी पत्नी, सिम्बा को बंधी बना लेते है अगले दिन जुबेर के अड्डे पर शक्ति, सिम्बा, सत्या और सूर्य वंशी भी आ जाते है और यह सभी लोग जुबेर के आदमी को मार गिरते है और सिंघम की पत्नी अग्नि को बचा लेते है
फिल्म के क्रेडिट सीन
सिंघम अगेन फिल्म के आखिर में एक क्रेडिट सीन में चुलबुल पांडे (सलमान खान) की एंट्री भी दिखाई गई है जो आगे चल कर रोहित शेट्टी के कोप यूनिवर्स में एक ओर फिल्म देखने को मिलेगी जो दबंग फिल्म होने वाली है
Cop universe में दबंग फिल्म को भी जोड़ दिया गया है जो सिंघम, सिम्बा,सूर्य वंशी के साथ एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
फिल्म की प्राफोमेंस
Singham Again फिल्म की प्राफोमेंस अच्छी है यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और यह फिल्म दीपावली के मौके पर रिलीज हुई है जिसकी वजह से इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग देखने को मिली है
यह भी पढ़े _
पेरिस हैज़ फॉलन (2024) : Peris Has Fallen (2024)
Venom: The Last Dance (2024) Movie Details Review,Cast& Crew.