विक्की विद्या का वोह वाला वीडियो मूवी एक शानदार कॉमेडी फिल्म है और इस मूवी को लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने मेन किरदार में बेहतरीन एक्टिंग की है।
फिल्म की डिटेल्स
रिलीज डेट:- 11अक्टूबर 2024
रनिंग टाइम:- 2 घंटे 32 मिनट
Genre:- कॉमेडी
Country:- भारत
भाषा:- हिंदी
बजट:- 15 – 20 करोड़
फिल्म के कास्ट और क्रू मेंबर
स्टार कास्ट_
राज कुमार राव, तृप्ति डिमरी, विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरण सिंह, राकेश बेदी, टीकू तलसानिया, मुकेश तिवारी
क्रू मेंबर _
डायरेक्टर :- राज शांडिल्य
लेखक:- राजन अग्रवाल, इशरत र.खान, यूसुफ अली खान
म्यूजिक:- सचिन–जिगर
प्रोड्यूसर:- राजेश बहल, एकता कपूर, शोभा कपूर, भूषण कुमार
सिनेमेटोग्राफी:- असीम मिश्रा
प्रोडक्शन कंपनी:- T- Series Film, Balaji Motion picture, Wakaoo films
मूवी ट्रेलर
फिल्म की कहानी
विक्की विद्या का वोह वाला वीडियो मूवी में 90s के दौर की कहानी बताई गई है जिसमें सुहागरात की वीडियो की CD किसी ने चुरा ली है और इस CD में कौनसी वीडियो है वह किसी को पता ना चल जाए और जिसकी यह वीडियो है उसकी बेइज्जती न हो जाए इसलिए इस CD को ढूंढा जा रहा है जिसमें विक्की की शादी विद्या से होती है और वह इस शादी की सुहागरात को एक यादगार बनाना चाहते थे।
इस सुहागरात की वह दोनों वीडियो बनाते है और वह उस वीडियो को एक CD में अपलोड कर देते है फिर वह CD चोरी है जाती है
फिल्म की प्राफोमेंस
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video मूवी की अच्छी शुरुवात हुई है इस फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई 5.5 करोड़ रही थी इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में कुल 23 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है
जब की इस फिल्म का बजट 20 करोड़ के आस पास का है तो इस तरह से इस मूवी ने अभी तक अच्छी कमाई कर ली है और इस फिल्म में कई सुपर स्टार ने एक्टिंग की है जिससे इस मूवी में शानदार कॉमेडी देखने को मिलती है ।
राज कुमार राव की पिछली फिल्म स्त्री 2
राज कुमार राव की पिछली फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी फिल्म का बजट मात्र 50 करोड़ था और इस फिल्म ने 50 दिनों में 591 करोड़ कमाए थे।
स्त्री 2 फिल्म ने अपने बजट से 862% ज्यादा की कमाई की थी और इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े इस फिल्म ने जवान,पठान,RRR, और बाहुबली जैसी फिल्म को टक्कर दी थी इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर,पंकज त्रिपाठी,अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने अहम भूमिका निभाई थी और इस फिल्म में कॉमेडी के साथ हॉरर इफेक्ट भी देखने को मिला ।
कौन है तृप्ति डिमरी
तृप्ति डिमरी एक अच्छी अभिनेत्री है इनका जन्म 1994 में उत्तराखंड में हुआ था इनकी उम्र 30 की है जिन्होंने विक्की विद्या का वोह वाला वीडियो फिल्म के साथ कई फिल्म में भी नजर आ चुकी है वह एनिमल फिल्म में रणवीर कपूर के साथ रोमांस करते हुए नजर आई हैं
इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था इस फिल्म का बजट 100 करोड़ था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 917 करोड़ रुपए कमाए थे।
तृप्ति डिमरी ने 2018 की लैला मजनू फिल्म में लीड रोल किया था और 2020 की बुलबुल और क्ला फिल्म में भी रोल किया है
फिल्म के कास्ट के सोशल मीडिया लिंक
- राजकुमार राव
- तृप्ति डिमरी
- विजय राज
- मल्लिका शेरावत
- अर्चना पूरण सिंह
- राज शांडिल्य
- सचिन जिगर
यह भी पढ़े _